नर्सिंग के छात्रों का धरना जारी, धरना स्थल पर लगाई गई अस्थाई क्लास - मध्य प्रदेश समाचार
नर्सिंग छात्र संगठन का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा, प्रदर्शन में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए संगठन के द्वारा अस्थाई क्लास मौके पर ही लगाई गई.क्लास लगाने का उदेश्य छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिंता करते हुए उनको शिक्षा देना है .
नर्सिंग छात्र संगठन का धरना जारी, धरना स्थल पर लगाई गई अस्थाई क्लास
ग्वालियर। प्रदेश सरकार की मनमानी के कारण मध्य प्रदेश में छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है.नर्सिंग छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा, लेकिन दूसरे दिन शामिल छात्र-छात्राओं के लिए अस्थाई क्लास मौके पर लगाई गई. ताकि धरना प्रदर्शन में शामिल छात्रों की भविष्य में परीक्षा होने की दशा में कोई नुकसान नहीं हो. प्रदेशाध्यक्ष विष्णु पांडेय कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक धरना स्थल पर नर्सिंग छात्रों की अस्थायी कक्षाएं लगाएंगे।