मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए हमले का सिख समाज ने किया विरोध, सरकार से की न्याय की मांग - SDM Gwalior

ग्वालियर में श्री गुरु नानक देव गुरूद्वारा समिति ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार और नवजोत सिंह सिद्धू से मध्यस्था कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

Sikh society opposing the attack on Gurdwara Nankana Sahib
गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले का विरोध करता सिख समाज

By

Published : Jan 6, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 9:39 AM IST

ग्वालियर। पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए पथराव के बाद देशभर में सिख समाज इसका विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में ग्वालियर में श्री गुरु नानक देव गुरूद्वारा समिति ने ननकाना साहिब पर हुए हमले का विरोध करते हुए भारत सरकार और नवजोत सिंह सिद्धू से मध्यस्थ रहकर कार्रवाई की मांग की है.

गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले का विरोध करता सिख समाज

श्री गुरु नानक देव गुरूद्वारा समिति के संयुक्त सचिव रणजीत सिंह गिल ने बताया कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हुए पथराव का ग्वालियर अंचल के सिख समाज के लोग कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं, साथ ही भारत सरकार से मांग करते है कि इस मामले में पाकिस्तान सरकार से बात कर सिख समाज को न्याय दिलाए.

वहीं इस मौके पर समिति ने नवजोत सिंह सिद्धू की करतारपुर कॉरिडोर में हिस्सेदारी की सराहना की और उनसे अपील की है कि वे अपने दोस्त इमरान खान से बात कर उन्हें न्याय दिलाएं. इस मौके पर समिति ने भारत सरकार के नाम एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Jan 6, 2020, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details