ग्वालियर। प्रदेश के स्वास्थ्य व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं. नरोत्तम मिश्रा पर आरोप है कि वे स्वास्थ्य मंत्री होने के बावजूद कोरोना महामारी से बचने के लिए जारी किए गए सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिस पर ग्वालियर के सीनियर एडवोकेट उमेश बोहरे ने कोर्ट के जरिए प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव हेल्थ, डीजीपी और ग्वालियर एसपी को नोटिस भिजवाया है. उन्होंने नरोत्तम मिश्रा पर जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कार्रवाई की मांग
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 7 जून को ग्वालियर दौरे के दौरान बिना मास्क लगाए ही चार पूर्व मंत्रियों से मुलाकात की थी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किए थे, जिस पर एक वकील ने कोर्ट के माध्यम से नोटिस जारी करवाया है और कार्रवाई की मांग की है.
लॉकडाउन का उल्लंघन
एडवोकेट ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर जाएंगे, नोटिस में लिखा गया है कि 7 जून को स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर के दौरे पर थे, लेकिन वे बिना मास्क लगाए प्रदेश सरकार के 4 पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, माया सिंह, जयभान सिंह पवैया और नारायण सिंह कुशवाहा से मिलने उनके घर गए थे. मंत्री ने मुलाकात के दौरान मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है.
Last Updated : Jun 8, 2020, 8:00 PM IST