मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर जिला न्यायालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता, जावेद अली ने जीता प्रथम पुरस्कार - मध्यप्रदेश न्यूज

ग्वालियर कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.युवा अधिवक्ता जावेद अली फहीम कानून की खूबियां और कमियों के बारे में बताया.

Debate competition organized in Gwalior District Cour
CAA पर जिला कोर्ट में वाद-विवाद प्रतियोगिता

By

Published : Mar 13, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 9:11 PM IST

ग्वालियर।जिला न्यायालय में नागरिकता संशोधन कानून पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अधिवक्ता रहे भजनलाल शर्मा की स्मृति में किया गया. इस प्रतियोगिता में 3 अधिवक्ताओं ने पक्ष में और तीन ने विपक्ष में अपने विचार रखे.

CAA पर जिला कोर्ट में वाद-विवाद प्रतियोगिता

नागरिकता संशोधन कानून अब समाज के कई वर्गों के बीच बहस का मुद्दा बन गया है. जिला न्यायालय में हाईकोर्ट जज विशाल मिश्रा की मौजूदगी में सीएए पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की खूबियों और उसकी कमियों पर प्रकाश डाला.

युवा अधिवक्ता जावेद अली फहीम ने इस कानून की खूबियां बताते हुए इसकी कमियों को भी उजागर किया. उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किय गया. कार्यक्रम में हाईकोर्ट जज विशाल मिश्रा के अलावा कई अधिवक्ता मौजूद रहे. बता दें कि करीब 35 सालों से पंडित भजन लाल शर्मा की स्मृति में कोर्ट में हर साल 13 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें युवा अधिवक्ताओं को कानून की किताबें और समाज के विभिन्न वर्गों को अच्छे कामों के लिए पुरस्कृत किया जाता है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details