ग्वालियर।शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरोना संक्रमण से मृत एक व्यक्ति का शव उनके परिजनों के देने के बजाय किसी और का शव उन्हें थमा दिया गया. जब परिजन अंतिम संस्कार के लिए श्मशान पहुंचे तो तब इस बात का खुलासा हुआ, परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल के डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों से की, तब जाकर कई घंटों के बाद मृतक के शव को तलाश कर परिजनों को सौपा गया.
- 4 दिन पहले हुए थे भर्ती
दरअसल ग्वालियर में कोरोना संक्रमण से गंभीर स्थिति बनी हुई है. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं इंजेक्शन की कमी सामने आ रही है. इस दौरान जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की भी लापरवाही सामने आई है. जहां शहर के समाधिया कॉलोनी में रहने वाले 62 वर्षीय छोटे लाल कुशवाह कोरोना संक्रमित होने पर चार दिन पहले हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे. जहां उनकी इलाज के दौरान शुक्रवार रात 1:30 बजे मौत हो गई.