मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा में फंसे मूक-बधिर छात्र स्पेशल बसों से पहुंचे ग्वालियर, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

प्रदेश सरकार की पहल पर हरियाणा में फंसे मूक बधिर बच्चे सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. इन बच्चों को विशेष बसों के जरिए शहर लाया गया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

deaf and dumb students stuck in haryana
हरियाणा में फंसे मूक-बधिर छात्र पहुंचे ग्वालियर

By

Published : May 4, 2020, 8:20 PM IST

ग्वालियर।लॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे मूक-बधिर बच्चों को सोमवार की देर शाम ग्वालियर लाया गया, जो अपने घर जाने के लिए लंबे अरसे से कोशिश कर रहे थे. प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार की मदद से इन बच्चों को विशेष बस के जरिए ग्वालियर लाया गया, जहां से अब उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा.

हरियाणा में फंसे मूक-बधिर छात्र पहुंचे ग्वालियर
मध्य प्रदेश के कई जिलों के बच्चे हरियाणा में किसी कार्यक्रम के चलते गए थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते ये मूक बधिर बच्चे वहां फंस गए. और अपने घर नहीं जा पा रहे थे. बच्चों ने वापस आने के लिए पिछले दिनों ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार की पहल पर हरियाणा राज्य सरकार ने इन बच्चों को विशेष बसों से ग्वालियर भेजने का इंतजाम किया.

बता दें, फिलहाल ये बच्चें ग्वालियर के विवेकानंद नीदम के नजदीक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हैं. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके बाद स्क्रिनिंग कर आसपास के जिलों के बच्चों को आज रात ही रवाना कर दिया जाएगा. वहीं दूर जिलों के बच्चों को मंगलवार सुबह रवाना किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details