ग्वालियर।लॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे मूक-बधिर बच्चों को सोमवार की देर शाम ग्वालियर लाया गया, जो अपने घर जाने के लिए लंबे अरसे से कोशिश कर रहे थे. प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार की मदद से इन बच्चों को विशेष बस के जरिए ग्वालियर लाया गया, जहां से अब उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा.
हरियाणा में फंसे मूक-बधिर छात्र स्पेशल बसों से पहुंचे ग्वालियर, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
प्रदेश सरकार की पहल पर हरियाणा में फंसे मूक बधिर बच्चे सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. इन बच्चों को विशेष बसों के जरिए शहर लाया गया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
हरियाणा में फंसे मूक-बधिर छात्र पहुंचे ग्वालियर
बता दें, फिलहाल ये बच्चें ग्वालियर के विवेकानंद नीदम के नजदीक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हैं. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके बाद स्क्रिनिंग कर आसपास के जिलों के बच्चों को आज रात ही रवाना कर दिया जाएगा. वहीं दूर जिलों के बच्चों को मंगलवार सुबह रवाना किया जाएगा.