ग्वालियर।एक महिला का सुनसान इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास स्थित एक खेत में मिला. महिला का शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ शिनीफर डॉग की मदद से सबूत जुटाने की कोशिश की. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - Dead body of unknown woman found in Shankarpur, Gwalior
महिला का शव पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास स्थित एक खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
![अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Body of unknown woman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8008060-thumbnail-3x2-sm.jpg)
क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी ने बताया कि ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र इलाके के शंकरपुर के पास अज्ञात महिला का शव मिला है. छानबीन के दौरान महिला के शव के पास एक पेट्रोल की खाली बोतल और एक मंगलसूत्र बरामद हुआ है. जब पुलिस ने आसपास के लोगों से महिलाल के शव की शिनाख्त कराई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है कि शंकरपुर की रहने वाली यह महिला 4 दिन से लापता बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि लापता हुई महिला का शव हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.