मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापता किराना कारोबारी का शव सागरताल में मिला, जांच में जुटी पुलिस - gwalior crime news

ग्वालियर में पांच दिनों से लापता किराना कारोबारी का शव शहर के सागरताल में उतराता मिला है. जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया.

Dead body of a grocery businessman
किराना कारोबारी का शव

By

Published : Jun 21, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 10:22 PM IST

ग्वालियर।पांच दिनों से लापता किराना कारोबारी का शव शहर के सागरताल में उतराता हुआ मिला है. शव को गोताखोरों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया है. ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुरा निवासी प्रियांश सिंगल किराना कारोबारी था. 17 जून 2020 को वह अपने घर से किसी काम का कहकर गया था. उसके बाद से वापस नहीं लौटा.

लापता किराना कारोबारी का शव सागरताल में मिला

कारोबारी के परिजनों ने रिश्तेदारों से पता किया और आसपास भी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल रोड पर उसकी कार खड़ी मिली. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ताल से शव को निकलवाया.

पुलिस ने परिवार के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराई तो शव प्रियांश का निकला. परिजनों का कहना है कि प्रियांश का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही कोई परेशानी थी, लेकिन उसने ये कदम क्यों उठाया. इसका पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details