ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से लापता एक युवक का शव तीन दिन बाद शहर के सागर ताल में मिला है. पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने खुदकुशी की या किसी हादसे का शिकार हुआ है. दरअसल विनय नगर इलाके में रहने वाला राजा कुशवाह 5 सितंबर को अपने परिजनों से किसी से मिलने के लिए कहकर घर से निकला था. जब वह वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
तीन दिन से लापता युवक का सागर ताल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - बहोड़ापुर थाना
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से लापता युवक का शव सागर ताल में मिला है. पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि युवक 5 सितंबर को घर से किसी परिचित के यहां जाने के लिए निकला था.
सागर ताल में मिला शव
परिजनों ने बहोड़ापुर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जानकारी के मुताबिक राजा बीमार रहता था और शराब पीने का भी आदी था. ऐसा पुलिस ने अपनी शुरुआती विवेचना में बताया है. पुलिस के मुताबिक सुबह पास के लोगों ने सागर ताल में शव को देखा, जिसकी सूचना बहोड़ापुर पुलिस को दी.
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को ताल से बाहर निकलवाया. पुलिस ने मौके पर परिजनों को बुलवाकर शव को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.