ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में स्थित सागर ताल में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां कुछ दिनों पहले ही एक युवक की डेड बॉडी बरामद की गई थी. वहीं एक बार फिर से एक अगस्त यानि शनिवार को युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला. इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. फिलहाल इस हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सागर ताल में फिर मिली युवक की लाश, नहीं हुई शिनाख्त - Bahodapur Police Station Area
ग्वालियर के सागर ताल में एक बार फिर से युवक की लाश मिली है, जिसके बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बहोड़ापुर क्षेत्र में कम संख्या में लोग रहते हैं, जिसकी वजह से आए दिन यहां लोग छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेते हैं. यहां से एक युवक और एक युवती की लाश भी बरामद की जा चुकी है. वहीं शनिवार को स्थानीय लोगों ने जब एक युवक की लाश पानी में तैरते देखी तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पानी से निकलवाया. फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की अधिकतम आयु 18 साल बताई जा रही है. फिलहाल बहोड़ापुर थाना पुलिस ने आस-पास के इलाके की पुलिस को सूचना भेजकर फोटोग्राफ और लाश के बारे में जानकारी दे दी है.