मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो मासूमों की हत्या के विरोध में दलित समाज ने DIG को सौंपा ज्ञापन, आरोपी को फांसी देने की मांग - balmiki society

शिवपुरी में हुए दो मासूम बच्चों के हत्या के विरोध में दलित समाज ने डीआईजी को ज्ञापन सौंप पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

दलित समाज ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 26, 2019, 10:16 PM IST

ग्वालियर। जिले के शिवपुरी में हुए दो मासूम बच्चों के हत्या के विरोध में दलित समाज ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपा. गौरतलब है कि विगत दिनों सिरसौद ब्लॉक के एक गांव में खेत में शौच करने पर दो मासूमों की हत्या कर दी गई थी. इसी तरह का विरोध शाजापुर में भी किया, जहां दलित संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि फास्ट ट्रैक में मुकादमा चलाकर आरोपी को फांसी की सजा दी जाय.

बाल्मीकि समाज ने राज्य शासन को चेतावनी दी है, कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह सड़क पर उतरकर पूरे देश में उग्र आंदोलन करेंगे. इसके बाद भी सरकार नहीं मानती है, तो पूरा समाज सफाई बंद हड़ताल करेगा. जिसके चलते शहर की सड़कों में सफाई नहीं की जाएगी, इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details