ग्वालियर। मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में हथियारों के दम पर किसान सुरेश धाकड़ के यहां तड़के चार बजे डकैतों ने धावा बोल दिया. गांव में सुरेश के दो मकान हैं, एक मकान में वे खुद रहते हैं. दूसरे मकान में उनका पुत्र अपने परिवार के साथ रहता है. 2 दिन पहले ही उन्होंने तीन वाहनों से अपनी फसल सरसों को ग्वालियर में लाकर बेचा था. उन्हें करीब 12 लाख से ज्यादा की नकदी मिली थी. लाठी, फरसों और बंदूकों से लैस बदमाशों ने रात में सुरेश के घर पहुंच कर उसकी बुरी तरह पिटाई की, उसके घर पर रखे पैसों को लूट कर ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (robbery in gwalior)
सरसों की फसल बेचकर लौटे थे बाप-बेटे
जिले में सक्रिय बदमाशों पर तमाम कार्रवाई के बावजूद भी लगाम नहीं लग पा रहा है. जिले के मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में रहने वाले एक किसान के यहां आधी रात को हथियारों के दम पर डकैतों ने धावा बोला और करीब 12 लाख से ज्यादा की नकदी लूटकर फरार हो गए. 2 दिन पहले ही उन्होंने अपने सरसों के फसल को ग्वालियर में लाकर बेचा था, जिसके एवज में उन्हें 12 लाख से ज्यादा की नकदी मिली थी.