ग्वालियर। 4 साल से एरियर ना मिलने के तनाव में शिक्षक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश कि है. उच्च न्यायालय से आदेश होने के बावजूद भी कार्रवाई न होने पर पीड़ित कई माह से दफ्तर के चक्कर काट रहा था. अधिकारियों की अनसुनी से प्रताड़ित होकर शिक्षक ने ये जानलेवा कदम उठाया है. पीड़ित ग्वालियर की निजी अस्पताल में भर्ती है. इतनी गंभीर घटना के बावजूद भी 3 दिन से कोई प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच पड़ताल के लिए नहीं पहुंचा है.
4 साल से नहीं मिला एरियर, तो शिक्षक जहर खाकर की जान देने की कोशिश - एमपी न्यूज
4 साल से एरियर ना मिलने के तनाव में ग्वालियर के एक शिक्षक ने आत्महत्या की कोशिश की है. पीड़ित का कहना है कि उच्च न्यायालय से आदेश होने के बावजूद कार्रवाई न होने पर महीनों से दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे. अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने की कोशिश की.
दरअसल, ग्वालियर निवासी महेश दंडोतिया शिक्षा विकास खंड के अंतर्गत दाता का रामपुरा मकोड़ा में पदस्थ हैं. महेश ने 2 दिन पहेल विभाग से एरियर ना मिलने के कारण और अधिकारियों की अनसुनी के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसका इलाज गंभीर हालत में ग्वालियर के निजी अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि 'महेश विभाग के अधिकारियों की अनसुनी के कारण लगातार तनाव में रहते थे. जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया और अभी उनकी हालत खतरे से बाहर नहीं है फिर भी कोई विभाग का अधिकारी मामले की जांच पड़ताल के लिए नहीं आया.'