ग्वालियर। जिले में डबरा के मुख्य बस स्टैंड और तहसील रोड पर बनी नगर पालिका की 60 दुकानों का सालों से दुकानदारों ने किराया नहीं दिया है, भुगतान न करने पर नगरपालिका CMO ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. इसमें दुकानदारों को दो दिन के अंदर किराये के पैसे जमा करने का फरमान जारी किया है.
CMO ने 60 दुकानदारों को जारी किया नोटिस, दो दिन में किराया जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई - Dabra Municipality CMO
ग्वालियर में डबरा बस स्टैंड और तहसील रोड पर बनी नगर पालिका की 60 दुकानों के दुकानदारों ने पिछले कई सालों से किराया नहीं देने के चलते नगर पालिका CMO ने दुकानदारों को नोटिस जारी किया.
नगर के मुख्य मार्केट तहसील रोड और बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा 60 दुकानें बनाकर किराए पर देकर संचालित की जा रही हैं, जिसका लाखों रुपये का किराया दुकानदारों ने लंबे समय से नहीं चुकाया है. अब इन दुकानदारों से नगरपालिका लम्बे समय से रुका हुआ लाखों रुपये का ये किराया वसूलने जा रही है, जो कि पिछले पांच से सात सालों से इन दुकानदारों ने परिषद में बैठे अध्यक्ष व पार्षदों के हस्तक्षेप के बाद जमा नहीं किया था.
नगर पालिका CMO प्रदीप भदौरिया के इस फरमान के बाद अब सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. प्रदीप भदौरिया ने बताया की अगर दो दिनों में दुकानदार पैसा जमा नहीं करते हैं तो इनकी दुकानों ने ताला डाल दिया जाएगा वहीं उचित कार्रवाई की जाएगी.