मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जैविक खेती के प्रति जागरूकता के लिए एक लाख किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर नीरज - promote organic farming in gwalior

हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले नीरज कुमार प्रजापति किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं. लगभग 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर चुके नीरज 70 से 80 हजार किसानों से संपर्क कर चुके हैं.

neeraj kumar
नीरज कुमार प्रजापति

By

Published : Nov 5, 2020, 2:21 PM IST

ग्वालियर। हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले नीरज कुमार प्रजापति किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं. लगभग 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर चुके नीरज 70 से 80 हजार किसानों से संपर्क कर चुके हैं. नीरज की साइकिल यात्रा ग्वालियर पहुंची, जहां उन्होंने किसानों को जैविक खेती के गुर सिखाए. लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के मकसद से नीरज ने देश भर में 1 लाख 11 हजार 1 सौ 11 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने की ठानी है. नीरज ने अपनी ये यात्रा 4 अप्रैल 2019 से शुरू की, जो लगातार जारी है.

एक लाख किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला नीरज
हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले नीरज कुमार प्रजापति लगभग 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करके 70 से 80 हजार किसानों से संपर्क कर चुके हैं. उनका कहना है कि, वो अधिकांश किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने में सफल हुए हैं और एक किसान द्वारा दूसरे किसान और उनके नवाचार को पहुंचाने का काम भी वे कर रहे हैं. उनकी साइकिल बेहद महंगी है, जो किसानों ने अपने चंदे से उन्हें उपलब्ध कराई है.नीरज ग्वालियर के रुस्तम जी टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में 2 साल बीटेक की पढ़ाई कर चुके हैं. सोनीपत के नजदीक लुधियाना में सलाहकार के रूप में कार्य करने के दौरान उन्हें कैंसर के बढ़ते रोगियों के बारे में पता चला. तब उन्होंने खेती को शुद्धता के मापदंड पर खड़ा बढ़ाने के लिए कोशिश शुरू की. इसके लिए उन्हें साइकिल यात्रा सबसे बेहतरीन माध्यम लगा और वो निकल पड़े. उनका कहना है कि, वो रोजाना सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर तक की साइकिल यात्रा कर लेते हैं. उनकी साइकलिंग को देखते हुए उन्हें 'बायसाइकिल इन मैन ऑफ इंडिया' का खिताब भी मिला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details