ग्वालियर। थाटीपुर की रहने वाली पलक माथुर के मुताबिक 3 अगस्त को उसके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर जनरेट हुआ. इसके बाद बैंकिंग अकाउंट इंटरनेट ब्राउज़र पर चला गया. 3 दिन बाद फिर मोबाइल पर मैसेज आया कि किसी महिला का पेयी अकाउंट बनाना है. इसके चलते उसके पास एक और ओटीपी नंबर आया. 8 अगस्त को ठगों ने युवती को फोन करके कहा कि उसके अकाउंट को रीजेनरेट किया जा रहा है. इसलिए भेजी गई लिंक को क्लिक करें.
लिंक को सही समझकर फंस गई :पीड़ित युवती के मुताबिक जो मैसेज भेजा गया था, उस पर एक्सिस बैंक का मोनो लगा हुआ था. इस पर उनका अकाउंट नंबर, पता, फोन नंबर आदि सब दर्ज था. इसलिए उन्होंने मैसेज को सही समझा और लिंक को क्लिक कर दिया. इसके बाद उसके खाते से सवा लाख रुपए निकल गए. इसके बाद ठगों ने युवती के सैलेरी अकाउंट के जरिए बैंक से लोन भी ले लिया और सात लाख रुपए निकाल लिए.