मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cyber Fraud Gwalior सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती को साइबर ठगों ने लगा दी आठ लाख से ज्यादा की चपत - OTP number of credit card on mobile

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की शिकायत पर साइबर ठगों के खिलाफ सवा आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. युवती पलक माथुर बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में पदस्थ है. लेकिन वह लंबे समय से वर्क फ्रॉम होम कर रही है. साइबर ठगों ने उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर ठगी को अंजाम दिया. Cyber thugs fraud 8 lakh rupees, Fraud with Software engineer girl, Cyber fraud in Gwalior

Fraud with Software engineer girl
सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से ठगी

By

Published : Aug 13, 2022, 7:13 PM IST

ग्वालियर। थाटीपुर की रहने वाली पलक माथुर के मुताबिक 3 अगस्त को उसके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर जनरेट हुआ. इसके बाद बैंकिंग अकाउंट इंटरनेट ब्राउज़र पर चला गया. 3 दिन बाद फिर मोबाइल पर मैसेज आया कि किसी महिला का पेयी अकाउंट बनाना है. इसके चलते उसके पास एक और ओटीपी नंबर आया. 8 अगस्त को ठगों ने युवती को फोन करके कहा कि उसके अकाउंट को रीजेनरेट किया जा रहा है. इसलिए भेजी गई लिंक को क्लिक करें.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से ठगी

लिंक को सही समझकर फंस गई :पीड़ित युवती के मुताबिक जो मैसेज भेजा गया था, उस पर एक्सिस बैंक का मोनो लगा हुआ था. इस पर उनका अकाउंट नंबर, पता, फोन नंबर आदि सब दर्ज था. इसलिए उन्होंने मैसेज को सही समझा और लिंक को क्लिक कर दिया. इसके बाद उसके खाते से सवा लाख रुपए निकल गए. इसके बाद ठगों ने युवती के सैलेरी अकाउंट के जरिए बैंक से लोन भी ले लिया और सात लाख रुपए निकाल लिए.

Cyber Crime Gwalior : सायबर ठगों ने किया ग्वालियर नगर निगम आयुक्त के नाम पर ठगी का प्रयास

क्राइम ब्रांच में शिकायत :इस तरह युवती को करीब सवा आठ लाख रुपये की चपत लगाई गई. इसकी शिकायत युवती ने क्राइम ब्रांच पुलिस में की है. क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक इस मामले में अकाउंट नंबर और ठगों के फोन सभी बाहरी हैं. इसलिए उनकी पड़ताल के लिए साइबर टीम लगा दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है. इसम मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राइम ब्रांच ग्वालियर राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे. Cyber thugs fraud 8 lakh rupees, Fraud with Software engineer girl, Cyber fraud in Gwalior

ABOUT THE AUTHOR

...view details