मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगे शौक पूरे करने लिए मजदूर ने की लाखों की ठगी, साइबर सेल ने किया गिरफ्तार - gwalior news

ग्वालियर में क्रेडिट कार्ड का डाटा हैक कर लोगों के साथ ठगी करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. राज्य साइबर सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी महंगे शौक को पूरा करने के लिए ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:04 PM IST

ग्वालियर। क्रेडिट कार्ड का डाटा हैक कर ठगी करने वाले शख्स का राज्य साइबर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. साइबर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है, कि आरोपी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. फिलहाल साइबर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मामले में ग्वालियर के बहोड़ापुर के संजीव कौरव ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसके क्रेडिट कार्ड से बिना किसी जानकारी के एक लाख रुपए अनाधिकृत रूप से निकाल लिए गए हैं. जबकि उनके पास इसका कोई ओटीपी भी नहीं आया. जिसके बाद साइबर पुलिस पिछले एक साल से आरोपी की तलाश कर रही थी.

राज्य साइबर पुलिस के एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हैकर बेंगलुरु और पुणे जैसे आईटी हब के लिए जाने वाले शहरों में आता जाता रहता था. जिसके चलते इस तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा था. सुधीर अग्रवाल ने बताया की आरोपी रवि खान पेशे से तो मजदूरी का काम करता है और महज आठवीं तक पढ़ा है. इसके बाद भी उसने बड़ी ही शातिर तरिके से क्रेडिट कार्ड का डाटा हैंक कर ठगी को वारदात को अंजाम दिया है.

पूछताछ में आरोपी रवि खान ने बताया कि वह ऑनलाइन डार्क होल नाम की वेबसाइट से लोगों का डाटा कलेक्ट कर उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड को हैक किया करता था. हैक करने के बाद खाते में मौजूद रुपयों को मोबिक्विक नाम के ईवालेट में ट्रांसफर कर लिया करता था. यह सब वह अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए किया करता था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details