ग्वालियर।क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बेरोजगार युवकों को प्ले ब्वॉय बनाने (cyber fraud in gwalior) के नाम पर ठगी किया करते थे. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को फर्जी सिम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम, मोबाइल और लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया. गिरोह के सदस्यों से लाखों की ठगी का खुलासा हुआ है.
छापे केलिए आवेदक बनकर गया ऑफिसर
दरअसल, क्राइम ब्रांच पुलिस को बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ लोग बेरोजगार युवकों को वेबसाइट के जरिए टारगेट कर रहे हैं. उन्हें प्ले ब्वॉय की नौकरी (play boy job in gwalior) दिलाने के नाम पर उनसे -छोटी रकम वसूल रफूचक्कर हो जाया करते हैं. मामले की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपनी टीम को एक्टिव किया और बंसी राम मार्केट के फ्लैट नंबर एक में जॉब चाहने हेतु अपनी टीम के एक सदस्य को आवेदक बनाकर भेजा तो मौके से तीन संदिग्ध लोगों को बैठा पाया. जब दबिश देकर उनको दबोचा गया और पूछताछ की तो उन्होंने जो जानकारी पुलिस को दी उसे पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए.
2019 से चला रहे थे रैकेट
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह फर्जी पैन कार्ड आधार कार्ड बनाने के साथ ही बेरोजगार युवकों को प्ले ब्वॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे. इसके बदले में वह उनसे रकम वसूलते थे. उस रकम को लेने के बाद आरोपी रफूचक्कर हो जाया करते थे. प्ले ब्वॉय बनने के चक्कर में ठगी का शिकार हुए हैं, यह शिकायत पुलिस तक नहीं कर पाते थे. यही वजह थी कि वह लोग वर्ष 2019 से लगातार इस रैकेट को संचालित कर रहे थे, पकड़े गए बदमाशों में दो आरोपी मुरैना जिले के रहने वाले हैं, तो वहीं एक आरोपी आगरा का रहने वाला है. वह तीनों 12वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं, लेकिन कंप्यूटर की बेहतर नॉलेज को उन्होंने लोगों को ठगने का माध्यम बना लिया.