ग्वालियर। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ग्वालियर में भी दो प्रमुख आयोजन के अलावा प्रत्येक कॉलोनियों में रावण दहन की तैयारी की गई है, लेकिन इस बार आर्थिक मंदी का असर रावण दहन पर भी देखने को मिल रहा है.
दहन से पहले मंहगाई के चलते दम तोड़ रहा रावण, पुतलों के नहीं मिल रहे ग्राहक
ग्वालियर में इस बार रावण के पुतलों की होने वाली बिक्री पर मंदी का असर देखने को मिल रहा है. इस बार शहर में बनने वाले रावण के पुतले नहीं बिक रहे हैं.
दशहरा पर नही बिका रावण का पुतला
रावण बनाकर बेचने वाले कारीगर कैलाश का कहना है कि उनके परिवार का ये पुश्तैनी काम है. लंबे समय से उनका परिवार रावण बनाने का काम करता आ रहा है, लेकिन इस बार जो बिक्री होनी चाहिए थी, वह नहीं हो रही है. हर साल की अपेक्षा इस बार 30 प्रतिशत भी रावण के पुतले नहीं बिके हैं.
इस बार रावण के पुतले 150 रूपए से लेकर 3 हजार तक की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध हैं, फिर भी लोग आर्थिक मंदी के चलते रावण के पुतले खरीदने से कतरा रहे हैं.