मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते ग्वालियर में लगा कर्फ्यू, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं रहेगी बंद - कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर में भी कर्फ्यू लगा दिया है, जो आज शाम 4 बजे से लागू किया गया है. इस दौरान किराना और मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी. इसके अलावा सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी बंद रहेगी.

Curfew imposed in the city regarding Corona
कोरोना को लेकर शहर में लगा कर्फ्यू

By

Published : Mar 24, 2020, 11:37 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू मंगलवार शाम 4 बजे से लागू रहेगा. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने यह आदेश जारी किया है.

कोरोना को लेकर शहर में लगा कर्फ्यू

बता दें कि शहर में एक कोरोना पॉजिटिव के पाए जाने के बाद इस तरह का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही जिले के कलेक्टर और एसपी आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर निकले हुए हैं. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज जिन-जिन जिलों से गुजरा है, उन जिले के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि जो संक्रमित मरीज हैं, उन्हें तलाशा जा सकें. मरीज के परिजनों को भी निगरानी में ले लिया गया है. साथ ही मरीज के मिलने-जुलने वालों की भी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना के नौ संदिग्ध मरीज मिले हैं. इससे पहले प्रशासन ने सोमवार से जिले में भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया था. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में कर्फ्यू जारी रहेगा. लेकिन मेडिकल और किराना सहित जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी. प्रशासन के आदेश के तहत सभी लोक परिवहन सेवाएं- जैसे बस, ट्रेन, टैक्सी, ऑटोरिक्शा आदि के परिचालन पर पाबंदी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details