मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डाकघरों में दिखा कर्फ्यू का असर, सामान्य दिनों में लगा करती थी भीड़ - डाक घरों में कर्फ्यू का असर

ग्वालियर में डाक घरों में कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है, जहां आधार कार्ड बनवाने सहित सुधार के लिए कम संख्या में लोग आ रहे हैं. हालांकि डाक घर के अफसरों का कहना है कि 21 जुलाई 2020 के बाद एक बार फिर से भीड़ उमड़ेगी.

curfew effect in Post Office
डाक घरों में कर्फ्यू का असर

By

Published : Jul 16, 2020, 9:06 PM IST

ग्वालियर। भले ही डाक विभाग ने एक बार फिर से आधार कार्ड बनाने और सुधार करने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन शहर में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू का असर इस पर साफ तौर पर देखा जा रहा है. सामान्य दिनों में डाक घरों में जहां पैर रखने की जगह नहीं होती थी, वहां अब इक्का-दुक्का लोग ही कर्फ्यू के चलते बमुश्किल अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए निकल पा रहे हैं.

दरअसल, देश भर में लगे लॉकडाउन की वजह से आधार कार्ड बनाने का काम डाक घरों में पूरी तरह से रोक दिया गया था. सिर्फ डाक सेवाएं ही बिना किसी रुकावट से चल रही थीं. इस बीच लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा.

अनलॉक 1 में जैसे ही डाक विभाग ने आधार कार्ड बनाने और अपग्रेडेशन का काम शुरू किया, वैसे ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, लेकिन पिछले दिनों 14 तारीख से लगाए गए कर्फ्यू के चलते एक बार फिर बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. इक्का-दुक्का लोग ही अपने आधार बनवाने और उसमें गलतियां सुधरवाने के लिए डाक घर तक आ रहे हैं.

शुरुआत में आधार कार्ड बनाने का काम निजी संस्थाओं ने भी किया था, लेकिन बाद में सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए. अब सिर्फ डाक विभाग के 6 कार्यालयों में ही आधार कार्ड के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. डाक घर के अफसरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से लोग कम संख्या में आ रहे हैं, लेकिन 21 जुलाई 2020 के बाद एक बार फिर से भीड़ बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details