मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंकों के बाहर लगी पैसे निकालने वालों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Lock down in gwalior

ग्वालियर में 2 दिन की छुट्टी के बाद जैसे ही सोमवार को बैंक खुले वैसे ही बैंकों के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी. यहां तक कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया.

Crowd of money holders outside banks in gwalior
बैंकों के बाहर लगी पैसे निकालने वालों की भीड़

By

Published : Mar 30, 2020, 4:55 PM IST

ग्वालियर। कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन से लोग परेशान हो चुके हैं. कई लोग ऐसे हैं जिनके पास पैसे खत्म हो गए हैं, अधिकांश एटीएम खराब पड़े हुए हैं. ऐसे में बैंकों का रूख करना एकमात्र विकल्प है. लेकिन बैंकों के बाहर उमड़ रही भीड़ से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां तक कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया.

2 दिन की छुट्टी के बाद जैसे ही सोमवार को बैंक खुले तो उनके बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. पता चला कि ये सभी लोग पैसे खत्म होने के बाद बैंक से पैसे निकालने पहुंचे थे. अधिकांश एटीएम खराब हैं और कई एटीएम में कैश भरा नहीं गया है. इसलिए बैंक से पैसे निकालना ही लोगों के पास एकमात्र विकल्प बचा था. लेकिन वहां भी लंबी कतारों ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया.

खास बात ये रही कि यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, कॉरपोरेशन बैंक और कॉपरेटिव बैंक के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. लोग एक-दूसरे से बिल्कुल सटकर खड़े हुए थे. इतनी गनीमत थी कि वो मुंह पर मास्क जरूर पहने हुए थे. लेकिन एक-दूसरे से बिल्कुल सटकर खड़े होने से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की हवा निकलती साफ तौर पर देखी गई. लोगों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें बैंक तक आना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details