मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान की मेहनत पर आग का तांडव, करोड़ों की फसल जलकर राख - भितरवार

ग्वालियर जिले के डबरा और भितरवार क्षेत्र में हुई आगजनी की घटनाओं में खेतों में खड़ी गेहूं की तकरीबन एक करोड़ रुपये की फसलों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि प्रशासन इस बात से इंकार कर रहा है.

फसल में लगी आग

By

Published : Apr 24, 2019, 4:22 AM IST

ग्वालियर। जिले के डबरा और भितरवार में खेतों में लगी आग ने करोड़ों की फसल को जलाकर राख कर दिया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग फैलने के डर से ग्रामीणों ने भी अपने घर खाली कर दिये. भितरवार के गोहिदां गांव में आग की चपेट में आने से 200 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई.

भितरवार के गोहिदां गांव में आग की चपेट में आने से 200 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई जब तक प्रशासन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचते तब तक किसानों की फसलें पूर्णता जल चुकी थी हालांकि एसडीएम और पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी किसानों के हुए नुकसान को नहीं बचा सके.

खेतों में लगी आग का वीडियो

इन दिनों आगजनी की घटनाएं भितरवार और डबरा क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से डबरा, भितरवार अनुभाग में आग पर काबू पाने के लिए इतने संसाधन मौजूद नहीं है, जितनी की घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details