ग्वालियर। शहर के पॉश इलाके श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली बीजेपी नेता नीरू सिंह ज्ञानी की मौजूदगी में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. गनीमत रही की बदमाशों को देख घर के पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया. जिसके कारण बदमाश उन पर हमला नहीं कर सके और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
बीजेपी नेता के घर में घुसकर चोरी, पालतू कुत्ते की वजह से बदमाश नहीं कर सके हमला - बीजेपी नेता नीरू सिंह ज्ञानी
शहर के पॉश इलाके श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली बीजेपी नेता नीरू सिंह ज्ञानी की मौजूदगी में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
![बीजेपी नेता के घर में घुसकर चोरी, पालतू कुत्ते की वजह से बदमाश नहीं कर सके हमला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4039552-thumbnail-3x2-img.jpg)
श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली बीजेपी नेता नीरू सिंह ज्ञानी बाहर से आने बाद अपने घर पहुंची. जहां उनके पीछे दो बदमाश अंदर घुसे और नीरु सिंह के सोफे पर रखा बैग उठाकर जाने लगे. किसी अनजान को घर में देख नीरू सिंह का पालतू डॉगी आस्कर बदमाशों के पीछे भौंकता हुआ दौड़ा लेकिन बदमाश सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतरे और बाइक पर बैठकर फरार हो गए.
बदमाशों ने जिस बैग को चुराया है उसमें नीरू सिंह के बेटे और उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. साथ ही उसमें 15 हजार की नगदी भी रखी थी. वहीं पुलिस का कहना है कि बदमाशों का पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी में भाग रहे बदमाशों के चेहरे साफ होने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.