मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने लूटी डीजी ट्रैक मशीन, पुलिस नहीं लगा पाई कोई सुराग - gwalior maharajpura police station

ग्वालियर में चार बदमाशों द्वारा डीजी ट्रैक मशीन लूटने का मामला सामने आया है. महाराजपुरा पुलिस के मुताबिक सेठी का पुरा गांव में जीयो लाइन के लिए जमीन की खुदाई की जा रही थी कि आरोपी डीजी ट्रैक मशीन लूटकर फरार हो गए.

gwalior

By

Published : Apr 22, 2019, 11:53 PM IST

ग्वालियर। दिनदहाड़े चार हथियारबंद बदमाश डीजी ट्रैक मशीन लूटकर फरार हो गए . मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के सेठी का पुरा गांव का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फु़टेज की मदद से आरोपियों की पहचान में जुट गई है.

डीजी ट्रैक मशीन की लूट करने वाले आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश

महाराजपुरा थाना टीआई राजेन्द्र वर्मन ने बताया कि सेठी का पुरा गांव में जीयो लाइन बिठाने का काम चल रहा था. इस दौरान चार बदमाश दो बाइक से आए और ऑपरेटर के हाथ से मशीन छीनकर रफूचक्कर हो गए. टीआई ने बतायाा कि लूटी गई मशीन की कीमत सत्रह लाख बताई जा रही है.

टीआई राजेन्द्र वर्मन ने बताया कि डीजी ट्रैक मशीन ऑपरेटर के साथ पहले भी एक बार मुरैना में यह घटना हो चुकी है. इसलिए मुरैना से उसने भी डॉक्यूमेंट मंगाए जा रहे हैं और दोनों ही मामले की जांच साथ-साथ की जाएगी. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किन-किन आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीजी ट्रैक मशीन लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने का पुलिस दावा कर रही है. उधर पुलिस को अभी तक लूटेरों से संबधित कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details