मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: क्रेशर प्लांट के कर्मचारियों पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, मुनीम की हालत गंभीर

ग्वालियर में शुक्रवार को भोर के वक्त लगभग चार बजे कुछ बदमाशों ने लूट के इरादे से क्रेशर पर मौजूद कर्मचारियों और मुनीम पर हमला कर दिया. हमले में मुनीम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

bilaua police station

By

Published : Jun 10, 2019, 7:58 PM IST

ग्वालियर। जिले के बिलौआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भोर के समय लगभग तीन से चार बजे के बीच चार नकाबपोश बदमाशों ने क्रेशर प्लांट के कर्मचारियों पर लूट के इरादे से हमला कर दिया, साथ ही बदमाशों ने मुनीम पर ताबड़तोड़ गोलियां भी चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रुप से जख्मी मुनीम को इलाज के लिए एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

क्रेशर प्लांट के कर्मचारियों पर हमला

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है. बिलौआ क्षेत्र में बड़ी संख्या में क्रेशर संचालित होते हैं और प्रतिदिन लाखों रुपये का कारोबार होता है. इन्हीं रुपये को लूटने के इरादे से अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था. उन्होंने ऑफिस में सो रहे मुनीम पर गेट के बाहर से ही गोली चला दी, जो कि मुनीम कालू जाटव के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया. लूट में कामयाब नहीं होने पर नकाबपोश बदमाश मौके पर मौजूद एक अन्य कर्मचारी की सोने की चेन और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

एएसपी सुरेंद्र सिंह गौर ने बताया कि बदमाशों ने लूट की नीयत से ही हमला किया और भोर का वक्त होने के कारण वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए. क्रेशर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे और बदमाशों ने भी अपने चेहरों को नकाब लगाकर ढक रखा था. ऐसे में इन बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. फिलहाल पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details