मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में फिर बढ़ा कोरोना संकट, मिला एक और पॉजिटिव केस - etv bharat news

ग्वालियर में दिल्ली से पिता का इलाज करवाकर लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Crisis in Gwalior again increased
ग्वालियर में फिर बढ़ा कोरोना को लेकर संकट

By

Published : Apr 30, 2020, 11:20 PM IST

ग्वालियर। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस को लेकर संतोषप्रद स्थिति में चल रहे ग्वालियर के लिए एक बार फिर संकट बढ़ने वाला है. बुधवार को अपने पिता का इलाज कराकर दिल्ली से लौटे व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित सिल्वर स्टेट अपार्टमेंट में रहने वाले एनक्यू शमशीर अपने पिता और परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली गए थे. बुधवार शाम को ही परिजनों के साथ वापस लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शमशीर के पिता की तबीयत खराब थी, जिसके चलते वो ऑपरेशन कराने के लिए दिल्ली गए थे. जब बुधवार शाम को शमशीर अपने परिजनों के साथ ग्वालियर लौट रहे थे, तभी पुरानी छावनी सीमा पर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री देखते हुए सभी को सिटी सेंटर के सत्कार लॉज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया और सभी का कोरोना टेस्ट किया गया.

परिवार के तीन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन एनक्यू शमशीर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार शाम को रिपोर्ट मिलने के बाद शमशीर को जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details