मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही की हद! लैंड रिकॉर्ड ऑफिस से चोरी हुए एक ट्रक दस्तावेज, पहले भी सामने आ चुके हैं मामले, राजस्व विभाग गंभीर नहीं - mp latest news

ग्वालियर में जमीन के जरूरी रिकॉर्ड की फिर से चोरी हुई है. अभिलेखागार से जमीन के प्रकरण संबंधित दस्तावेज ट्रक में भरकर अपराधी ले गए. इससे पहले भी राजस्व विभाग में दो बार जरूरी कागजातों की चोरी हो चुकी है, इसके बावजूद विभाग इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. (decades old records of land stolen)

decades old records of land stolen
जमीन के दशकों पुराने रिकॉर्ड की चोरी

By

Published : Feb 11, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 4:18 PM IST

ग्वालियर। मोती महल के अभिलेखागार से जमीन के प्रकरण संबंधित दस्तावेजों की चोरी हो गई है. इसमें 2-4 फाइलें नहीं बल्कि बताया जा रहा है कि ट्रक भर के जमीनों के प्रकरण संबंधी रिकॉर्ड रातों-रात गायब हो गया. इस चोरी के बावजूद प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा. ‌बता दें कि इससे पहले भी जेनरल रिकॉर्ड रूम से दस्तावेजों की चोरी हो चुकी है.

जमीन के दशकों पुराने रिकॉर्ड की चोरी
जमीन संबंधी दस्तावेज चोरी
ग्वालियर के मोती महल परिसर में बने अभिलेखागार यानी राजस्व रिकॉर्ड रूम से जमीन के प्रकरण संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो गए हैं. इसकी जानकारी तब मिली जब अभिलेखागार के कर्मचारी सुबह दफ्तर पहुंचे और उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर रिकॉर्ड रूम के एक बड़े कक्ष का ताला टूटा मिला. अंदर जाकर देखा गया तो जिन कपड़ों में फाइलें बांधकर और उन पर प्रकरण का क्रमांक और स्थान लिखा होता है, वह पूरे हॉल में बिखरे पड़े थे और दस्तावेजों के बड़े-बड़े बंडल गायब थे. कर्मचारियों का कहना है कि सुबह यहां ट्रक के पहियों के निशान देखे गए थे. इस रिकॉर्ड रूम में सन 1940 से लेकर अब तक के जमीन की रिकॉर्ड रखे जाते हैं.

Hijab Controversy: भोपाल में जुमे की नमाज से पहले शहर काजी जारी करेंगे हिजाब पर गाइडलाइन

पहले भी हो चुकी है चोरियां
इस राजस्व रिकॉर्ड रूम में उन तमाम प्रकरणों के दस्तावेज भी रखे गए हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है. या जिनकी नामांतरण की प्रक्रिया में उलझी हुई है या फिर कोई बड़ा संपत्ति विवाद है. पहले यहां खसरा, खतौनी भी रखे होते थे, लेकिन अब केवल प्रकरण संबंधी दस्तावेज ही रखे जाते हैं. यह पहली बार नहीं है कि इस राजस्व रिकॉर्ड रूम से दस्तावेजों की चोरी हुई हो, इससे भी पहले दो बार 15जनवरी 2019 और 18 सितंबर 2021 को चोरी हुई थी.

राजस्व विभाग नहीं दिखता गंभीर
बार-बार दस्तावेजों की चोरी हो रही है के बावजूद प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि पड़ाव थाना पुलिस में मामला दर्ज जरूर करा दिया है, लेकिन किसी भी चोरी के बाद अभिलेखागार कार्यालय में ना तो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए और ना ही किसी कर्मचारी की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई. अभिलेखागार के प्रभारी एसडीएम यूनुस कुरैशी का कहना है कि अब वहां सुरक्षाकर्मी तैनात करने की तैयारी की जा रही है. विपक्ष ने सरकार पर दस्तावेज गायब होने पर जमीनों में हेराफेरी के आरोप भी लगाए हैं.

Last Updated : Feb 11, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details