ग्वालियर। कोरोना के चलते लॉकडाउन पीरियड में पुलिस द्वारा कोरोना वॉरियर्स की भूमिका अदा करते हुए, विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी निभाई गई है. लेकिन अनलॉक वन के साथ क्राइम के मामले भी तेजी से बढ़ना शुरू हो चुके हैं. ग्वालियर संभाग में भी लूट, डकैती, हत्या, रेप जैसे गंभीर अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है. जिसके बाद ग्वालियर रेंज के आईजी एवं एडीजी राजा बाबू सिंह द्वारा अपराधियों की धरपकड़ करने के साथ ही पुलिस के डाटा बैंक को अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ग्वालियर : अनलॉक-1 में लगातार बढ़ रहे बड़े अपराध, IG ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश - अपराध
अनलॉक-1 में ग्वालियर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, जिसके बाद ग्वालियर रेंज के आईजी एवं एडीजी राजा बाबू सिंह द्वारा अपराधियों की धरपकड़ करने के साथ ही पुलिस के डाटा बैंक को अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
आईजी राजा बाबू सिंह का कहना है कि कोविड-19 के चलते पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अतिरिक्त कार्यों में लगाए जाने के कारण बेसिक पुलिसिंग काफी प्रभावित हुई है. जिसके चलते क्राइम के मामलों में भी तेजी देखी गई है. यही वजह है कि अब अनलॉक होने के साथ जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वो संपत्ति एवं ठगी के मामलों के आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाएं, साथ ही अन्य वारदातों के अपराधियों को भी ट्रेस करने के लिए मजबूत डाटा बैंक तैयार करें. ताकि सभी वारदातों के खुलासों के साथ आरोपियों को पकड़ा जा सके.
गौरतलब है कि अनलॉक-1 के साथ अकेले ग्वालियर जिले में बीते 15 दिनों में 50 से ज्यादा बड़े अपराध घटित हुए हैं. जिनमें से महज 5 मामलों का ही पुलिस ने खुलासा किया है और अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. कुछ ऐसा ही हाल ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों का भी है. यही वजह है कि एडीजीपी राजा बाबू सिंह द्वारा बेसिक पुलिसिंग को फिर से प्रभावी करते हुए, अपराधों पर रोकथाम के लिए सख्ती के साथ निर्देश जारी किए गए हैं.