मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, लैपटॉप सहित 19 लाख कैश जब्त - IPL पर ऑनलाइन सट्टा

क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा चला रहे 3 सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

Crime Branch Police arrested three bookies
क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 5:15 PM IST

ग्वालियर।जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा चला रहे 3 सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों से लाखों रुपए और सट्टा चलाने की सामग्री बरामद की है. फिलहाल पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है.

सट्टा लगाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र इलाके के हरिशंकर पुरम एक फ्लैट में सट्टे का काम किया जा रहा है. सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने मामले को गंभीरता से लिया और आईपीएल सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ करने पर अपना नाम रजत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, संदीप मित्तल बताया गया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से क्राइम ब्रांच ने 19 लाख रुपए नगद, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और एक लाल रंग की डायरी बरामद की है. फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details