मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षण पर मारपीट और वसूली करने का आरोप, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से की शिकायत - आईपीएल मैच

ग्वालिर में एक युवक ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश तोमर पर दो लाख रुपए वसूलने और नारकोटिक्स एक्ट में फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में फरियादी और ब्राह्मण महासभा ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से शिकायत की है.

Complaint with SP
एसपी से शिकायत

By

Published : Oct 18, 2020, 4:48 PM IST

ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार इलाके में रहने वाले एक युवक ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश तोमर पर दो लाख रुपए वसूलने और नारकोटिक्स एक्ट में फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं कारोबारी का कहना है कि उसके साथ जमकर मारपीट की गई है, जिसके निशान उसके पूरे शरीर पर मौजूद हैं.

एसपी से शिकायत
उपनगर मुरार में रहने वाले प्रवीण शर्मा कमीशन एजेंट का काम करते हैं. फरियादी का कहना है कि 15 अक्टूबर की रात में जब वह अपने घर में थे. तभी क्राइम ब्रांच का आरक्षक दिनेश तोमर वहां आ धमका और जबरन उसे अपने साथ ले गया. दिनेश ने वीडियो कॉलिंग कर प्रवीण के घरवालों से 2 लाख रुपये मंगाए. प्रवीण का यह भी कहना है कि उसका परिवारिक विवाद अपने बड़े भाई से चल रहा है. भाई और दिनेश ने मिलकर उसे झूठे मामले में फंसाने के लिए आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाने के आरोप में पकड़ा था.फरियादी का कहना है कि उसका जातिगत अपमान किया गया है और बड़ी मुश्किल से उसे छोड़ा गया. घटना के विरोध में ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी पुलिस से मिलने अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी है और सोमवार शाम तक रिपोर्ट तलब करने की बात कही है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details