मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

OTP मांगकर करते थे करोड़ों की हेराफेरी, 5 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने OTP मांग कर क्रेडिट-डेबिट कार्ड से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है.

क्राइम ब्रांच ने किया धोखाधड़ी के गोरख धंधे का पर्दाफाश

By

Published : May 25, 2019, 3:24 PM IST

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने ओटीपी का नंबर पूछकर क्रेडिट-डेबिट कार्ड से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ईशु हुड्डा इसका मास्टरमाइंड था, जो दिल्ली से इस गोरखधंधे को संचालित करता था.

क्राइम ब्रांच ने किया धोखाधड़ी के गोरख धंधे का पर्दाफाश

जानकारी के मुताबिक आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और बैंक डाटा के आधार पर उन्हें पूरी तरह से विश्वास दिला देते थे कि वो बैंक से कॉल कर रहे हैं. फिर वो उन्हें झांसा देकर क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी, एकस्पायरी डेट पूछ कर OTP भी पूछ लेते थे. OTP मिलते ही वो बैंक अकाउंट से पैसे पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे.

इस धोखाधड़ी के शिकार ने क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए ही क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उनके पास बैंक का डाटा आया कहां से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details