ग्वालियर। रामायण काल में श्रीराम का नाम लिखे पत्थर को तेरने की कथाएं आपने जरूर सुनी होगी. ऐसा ही एक अनोखा चमत्कार ग्वालियर के रहने वाले एक शिल्पकार ने कर दिखाया. राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा ने साढ़े 4 किलो के पत्थर की ऐसी नाव बनाई है जो पानी में तैरती है. इस नाव में केवट के साथ प्रभु श्री राम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण के साथ केवट विराजमान है. शिल्पकार की इस कला को देखकर हर कोई हैरान हो गया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस पत्थर की नाव को देखकर हैरत में आ गए.
24 घंटे काम कर 40 दिन में तैयार की पत्थर की नाव
शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा की अद्भुत कला को देखकर हर कोई हैरत में आ गया है. क्योंकि हर किसी ने सिर्फ रामायण काल में श्रीराम लिखे हुए पत्थरों को तेरने की कथा सुनी है. यह शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा की अद्भुत कला का नमूना है. शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा इस नाव को तैयार करने के लिए सबसे पहले 4.5 किलो का पत्थर लिया. दीपक लगातार 40 दिनों तक इस पत्थर की अद्भुत नाव को बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिए. दीपक विश्वकर्मा के द्वारा बनाई गई इस अद्भुत नाव में श्रीराम माता जानकी और भगवान लक्ष्मण के साथ केवट भी मौजूद है.
धनतेरस के दिन इस समय करें खरीदारी, जानें पूजा के लिए विशेष मुहूर्त
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की कलाकार की तारीफ
दीपक विश्वकर्मा एक राष्ट्रीय शिल्पकार है. इस अद्भुत कला के जरिए वह कई अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं. इस बार दीपक द्वारा बनाई गई साढ़े 4 किलो की पत्थर की नाव सूर्खियां बटोर रही है. यह नाव पानी में ऐसे तैर रही है, जैसे कोई कागज की नाव है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब इस नाव को देखा तो वह भी हैरान रह गए. सिंधिया ने दीपक विश्वकर्मा की इस कला की जमकर तारीफ की. इससे पहले भी दीपक विश्वकर्मा इससे छोटी पत्थर की नाव तैयार कर चुके हैं.