मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिलों को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री को सुनाईं समस्याएं

ग्वालियर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल को लेकर जमकर नारेबाजी की. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लोग फूलबाग मैदान से रैली के रूप में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बंगला घेराव करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने सभी को बीच में ही रोक दिया.

Pradyuman Singh listened to the problem of workers
प्रद्युम्न सिंह ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्या

By

Published : Sep 11, 2020, 5:09 PM IST

ग्वालियर।बिजली कंपनी द्वारा दिए जा रहे आकलित खपत के आधार पर लंबे चौड़े बिल भेजे जाने को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ग्वालियर में जमकर हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लोग फूलबाग मैदान से रैली के रूप में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बंगला घेराव करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने सभी को बीच में ही रोक दिया. वहीं जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर को माकपा के बिजली समस्याओं को लेकर प्रदर्शन की भनक लगी तो वह खुद माकपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए और उनके साथ ही धरने पर बैठ कर उनकी समस्या सुनने लगे.

प्रद्युम्न सिंह ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्या

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि समाधान योजना के तहत आकलित खपत और आधे बिल माफ करने जैसी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. माकपा का आरोप है कि लोगों को आकलित खपत के नाम पर लंबे चौड़े बिजली बिल दिए जा रहे हैं.

माकपा नेता रामविलास गोस्वामी का कहना है कि लंबे चौड़े बिजली बिल की आने की वजह से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे बिल जमा करें या नहीं. जिस पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details