मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के चलते गोशाला में गायों की हो रही मौत, कोई नहीं सुध लेने वाला - ग्वालियर

मध्यप्रदेश में बढ़ते तापमान का असर इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है. बढ़ते तापमान के चलते ग्वालियर-चंबल अंचल में गायों की मौत हो रही है.

गाय

By

Published : Jun 12, 2019, 2:57 PM IST

ग्वालियर। चंबल अंचल में भीषण गर्मी अवाम के साथ जानवरों पर भी कहर बनकर टूट रही है. आलम ये है कि गोशाला में गायों की मौत हो रही है, जबकि प्रशासन ने इसके लिये कोई ठोस इंतजाम नहीं किया है.


गायों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करने वाले भी इस समय बेखबर नजर आ रहे हैं. ग्वालियर में बनी अस्थाई गोशाला में गाय गर्मी की वजह से दम तोड़ रही हैं तो नगर निगम अधिकारी का कहना है कि गायों के लिए प्रशासन की तरफ से लाल टिपारा के पास जगह आवंटित की गई है. जिसके बाद जल्द ही अस्थाई गोशाला को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.

भीषण गर्मी से हो रही गाय की मौत


कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि गायों की उचित देखरेख करने का जिम्मा नगर निगम का है. वह अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा रही है. इसी के चलते गायों की मौत हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पशुपालन मंत्री लाखन सिंह लगातार गो-शालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. जहां जो कमी नजर आ रही है, उसे दूर किया जा रहा है.


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पूरे प्रदेश में आवारा गोवंश को सड़कों से हटाने के लिए गोशालाओं का निर्माण कराया गया था. इसी के तहत ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में एक अस्थाई गोशाला का निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 1500 से अधिक गायें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details