ग्वालियर। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रखर हिंदूवादी नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने लिखा कि गौ-रक्त की एक बूंद गिरना भी दुःखद और असहनीय भी है. सर्वपितृ अमावस्या की पूर्व संध्या पर गौ -भक्त की सूचना पर ग्वालियर के महाराजपुरा थाना अंतर्गत चक रायपुर में गौवंश का मांस पकड़ा गया. मांस बेचने वाले तो पकड़े गए लेकिन हत्यारे अभी भी नदारद हैं. cow slaughter in mp, jaibhan singh pawaiya warned government
पवैया ने दी सरकार को चुनौती:पवैया ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जानकारी मिली है कि इस इलाके में असहाय गायों की अनवरत हत्या करके कुछ ढाबों पर बेचने का पाप किया जा रहा है. यह आश्चर्यजनक है कि कसाईयों के पास 30 शस्त्र लाइसेंस हैं. अवैध निर्माण इन राक्षसों के ऐश-गाह बने हुए हैं. इस रैकेट की तह तक जाने के लिए त्वरित और कठोरतम कार्रवाई होना जरूरी है. प्रदेश संपूर्ण गौवध बंदी कानून वाला राज्य है फिर कौन हैं वे लोग जिनके संरक्षण में हिंदू संवेदनाओं से खेला जा रहा है? जयभान सिंह पवैया ने आगे लिखा कि अगर देर हुई तो कसाईयों के अड्डे पर मैं स्वयं कूच करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा.