ग्वालियर। देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर से कोविड-19 को लेकर राहत वाली खबर सामने आई है. कोरोना वायरस के सभी 81 सैंपल ऑफ रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही सीएमएचओ ने कोरोना के चारों मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव के बाद ग्वालियर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. वहीं उनका कहना है कि अगर ग्वालियर जिले में 14 दिन तक कोरोना के मरीज सामने नहीं आते हैं तो उसके बाद ग्वालियर जिले को ग्रीन जोन में आने की पूरी संभावना हो जाएगी.
ग्वालियर से आई राहत भरी खबर, सभी कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक
ग्वालियर में कोरोना वायरस के सभी 81 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही सीएमएचओ ने चारों कोरोना के मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर खुशी जाहिर की है.
ग्वालियर से आई राहत भरी खबर
बता दें कि ग्वालियर जिले में अभी तक कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मरीज सामने आये थे. जिसमें से दो मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं. वहीं इन चारों भर्ती मरीजों की दोबारा से जांच कराने के बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इसका मतलब इस समय ग्वालियर पूरी तरीके से कोरोना मुक्त हो चुका है. ग्वालियर में अभी तक 1000 से अधिक कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच हो चुकी है.