ग्वालियर। जिला न्यायालय ने नए मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है. आरोपियों पर 35 हजार का जुर्माना लगाया गया है. खास बात यह है कि आरोपियों ने यह फाइन न्यायालय में जमा भी कर दिया है और बुलेट की सुपुर्दगी अपने हाथों में ले ली है.
बाइक चालक पर पुलिस ने लगाया 35 हजार का जुर्माना, कोर्ट में पैसे जमा कर वापस ली बाइक - ADJ Court
ग्वालियर जिला न्यायालय ने नए मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है.
पिछले दिनों महाराजपुरा थाना पुलिस ने भिंड रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाया था यहां पुलिस दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि तभी भिंड की ओर से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल को कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया. बुलेट पर भिण्ड निवासी रामकेष सिंह सवार था और पीछे उसका साथी उदयवीर सिंह बैठा हुआ था. दोनों ही शराब के नशे में थे और उनके पास बुलेट के कागजात भी नहीं थे.
महाराजपुरा थाना पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत रामकेश और उदयवीर सिंह के खिलाफ एडीजे कोर्ट में चालान पेश किया. उन पर बिना हेलमेट, बिना कागजात और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे आरोप थे.