ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के वर्षा नगर में रहने वाला एक दंपति परिवार पिछले 3 दिनों से गायब है. ईंट कारोबार में अपने पार्टनर और अन्य लोगों से धोखा मिलने के बाद यह दंपति सोमवार शाम को घर से दवा लेने के बहाने निकल गया, उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है. तलाशी में दंपति के कमरे में रखा एक सुसाइड नोट मिला है. परिजनों के मुताबिक उन्होंने अपने पार्टनर और अन्य लोगों से परेशान होकर मौत को गले लगाने की बात सुसाइड नोट में लिखी है.
- सहयोगियों पर व्यापार में धोखा देने का आरोप
बृजेश प्रजापति और उसकी पत्नी प्रीति प्रजापति ने अपने सहयोगियों के साथ दतिया जिले में ईंट का भट्टा लगाया था. लेकिन कारोबार में फायदा होने के बावजूद भागीदारों ने उन्हें घाटा बताया और पैसे रख लिए, इधर अपना सब कुछ दांव पर लगाकर बाजार से कर्जा लेकर कारोबार शुरू करने वाला बृजेश परेशान हो गया. उसने कुछ दिनों तक अपने कर्जदारों को मोहलत लेकर टाल दिया. लेकिन जब उसे सब तरफ से निराशा हाथ लगी तो उसने पत्नी सहित घर से गायब होने में ही भलाई समझी.