ग्वालियर।शहर में एक दंपति के घर में उन्हीं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम ने शवों की तफ्तीश कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला महाराजपुर थाना इलाके के हरदौल नगर का है. जहां रेलवे कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र और उनकी पत्नी माधुरी के शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम ने देखा कि माधुरी रजक का शव पलंग पर पड़ा हुआ था. वहीं पति जितेंद्र रजक फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले.