मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर के अंदर मिली दंपति की लाश, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम - हरदौल नगर

ग्वालियर के हरदौल नगर में एक घर में पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और FSL टीम ने जांच शुरू कर दी है.

couple corpse
दंपति की लाश

By

Published : Oct 1, 2020, 1:38 PM IST

ग्वालियर।शहर में एक दंपति के घर में उन्हीं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम ने शवों की तफ्तीश कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दंपति की लाश

मामला महाराजपुर थाना इलाके के हरदौल नगर का है. जहां रेलवे कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र और उनकी पत्नी माधुरी के शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम ने देखा कि माधुरी रजक का शव पलंग पर पड़ा हुआ था. वहीं पति जितेंद्र रजक फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले.

ये भी पढ़ें-कंप्यूटर बाबा के निशाने पर सिंधिया और शिवराज, कहा- गद्दारों के सरदार हैं महाराज

पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि पहले पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की हो और उसके बाद उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हो. फिलहाल पुलिस और FSL टीम ने शवों को पोस्टमाट्म हाउस भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details