मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EC के निर्देश पर शराब वेयरहाउस के स्टॉक की काउंटिंग जारी, शाम तक पहुंचेगी रिपोर्ट - चुनाव आयोग के निर्देश पर शराब स्टॉक की जांच

ग्वालियर के नाका चंद्रबदनी स्थित शराब गोदाम पर स्टॉक की चौकिंग की कार्रवाई अभी भी जारी है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब वेयरहाउस की चैकिंग

Counting of liquor warehouse stock is going on
शराब वेयरहाउस के स्टॉक की काउंटिंग है जारी

By

Published : Oct 29, 2020, 3:47 PM IST

ग्वालियर।चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब वेयरहाउस की चेकिंग शुरु कर दी है. नाका चंद्रबदनी पर स्थित शराब गोदाम पर स्टॉक की काउंटिंग जारी है. कुछ विपक्षी पार्टियों ने जरूरत से ज्यादा शराब मंगाने का वेयर हाउस संचालक पर आरोप लगाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग ने स्टॉक की कार्रवाई की है. जिसके तहत अमला पूरे स्टॉक की जांच कर रहा है.

शराब वेयरहाउस के स्टॉक की काउंटिंग है जारी

जिला आबकारी सहायक अधिकारी रीनि गुप्ता ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि पिछले दिनों एक परमिट पर दो बार शराब को भिजवाने का आरोप इसी वेयर हाउस के प्रभारी पर लगा था. इसके अलावा शराब सिंडीकेट के लोगों ने भी वेयरहाउस प्रभारी पर आरोप लगाए थे. फिलहाल यहां पर स्टॉक टेकिंग की कार्रवाई चल रही है. उनके मुताबिक गोदाम के एक-एक हॉल में रखी शराब को चैक किया जा रहा है. इसके साथ ही अंग्रेजी और देसी शराब और बीयर की बोतलों की काउंटिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज शाम तक पूरे स्टॉक की जांच होने की संभावना है.

शराब वेयरहाउस

वेयरहाउस प्रभारी पर लगे थे दो बार शराब जारी करने के आरोप

गौरतलब है कि एक हफ्तेभर पहले ग्वालियर से दतिया के लिए निकली शराब से भरे मिनी ट्रक को रात को 8 बजे मालवा कॉलेज के पास आबकारी विभाग द्वारा जब्त किया. जबकि उसका परमिट दोपहर 1.30 बजे का बना था. इससे आबकारी वेयर हाउस के प्रभारी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक ही परमिट पर कई बार शराब जारी की है. इसलिए अब चुनाव आयोग को वेयर हाउस की नियमित जानकारी देने के लिए, वहां का पूरा स्टॉक चेक किया जा रहा है और रिपोर्ट बनाकर पुलिस आबकारी और जिला प्रशासन अपने रिपोर्ट चुनाव आयोग को देर शाम तक देनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details