ग्वालियर।आए दिन कोरोना के नाम पर जिस तरह लोगों में डर फैलाया जा रहा है, उसी डर की आड़ में अवैध पैसे की उगाही के साथ कई ऐसे काले धंधे भी शुरू हो चुके हैं. लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाया जा रहा है. ऐसा ही मामला हाल ही में ग्वालियर में सामने आया था. जिसमें नकली प्लाज्मा बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ था. ये गैंग मनमाने दामों पर मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध करवाती थी, वो भी नकली. जो सरासर मरीजों की जान से खिलवाड़ था. इस गैंग के सामने आने के बाद ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित 13 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में हुई 49 मरीजों की मौत पर सवाल उठ रहे हैं. इन सभी मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया गया था.
प्लाज्मा चढ़ाने के बाद मौत के आंकड़े
ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला है कि शहर के 13 बड़े हॉस्पिटल में 116 पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया गया था. इन मरीजों में से 91 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 25 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस सूची में कल्याण हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल का नाम मुख्य है. कल्याण हॉस्पिटल में 52 मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया गया है. जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अपोलो हॉस्पिटल में 52 मरीजों को प्लाज्मा चलाया गया है.जिसमें 10 मरीजों ने दम तोड़ा है.
स्वास्थ्यकर्मी भी गैंग में शामिल
नकली प्लाज्मा बेचने वाली गैंग के सामने आने के बाद इन आकड़ों को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है. क्योंकि इससे पहले तक इन्हें सामान्य मौत की श्रेणी में रखा गया था. परिजन सोच रहे थे कि संक्रमण बढ़ जाने की वजह से प्लाज्मा थैरेपी काम नहीं आई और मरीज की मौत हो गई. लेकिन अब हालात बदल गए हैं.आरोपियों में निजी अस्पताल का कर्मचारी भी शामिल है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत का ये खेल लंबे समय से चल रहा था.
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सबसे अधिक मौतें
प्राइवेट अस्पतालों के अलावा शहर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया हैं. इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अभी तक 52 मरीजों को प्लाज्मा लगाया गया है. जिनमें से 24 मरीज की मौत हो चुकी है.
आस-पास के जिलों में नेटवर्क फैले होने की आशंका
पुलिस नकली प्लाज्मा बेचने वाली गैंग के मास्टरमाइंड अजय शंकर त्यागी से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक इस गैंग का नेटवर्क आस-पास के जिलों में भी फैले होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मामले में उठ रहे तमाम सवालों के बावजूद किसी परिजन की तरफ से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. ये मामला अपोलो हॉस्पिटल में हुई एक मरीज की मौत के बाद सामने आया था.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी का बयान
जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा का कहना है जिले में अभी तक जितने भी प्लाज्मा चढ़ने के बाद कोरोना मरीजों के मौत के मामले सामने आए हैं, इनमें किसी मरीज के परिजन ने आपत्ति दर्ज नहीं की है. अगर कोई मरीज आपत्ति दर्ज कराता है, तो उसकी जांच की जाएगी. प्लाज्मा नियत प्रक्रिया के तहत ही दिया जाता है.