मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम सम्मेलन में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, निशाने पर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया - जयसिंह सोलंकी

बीजेपी के पार्षद जयसिंह सोलंकी ने कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया पर शासकीय भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

councilors-of-bjp-and-congress-created-ruckus-in-municipal-corporation-conference-gwalior
नगर निगम सम्मेलन में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा

By

Published : Jan 8, 2020, 11:18 PM IST

ग्वालियर। नगर निगम के विशेष सम्मेलन में बुधबार को बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा किया, बीजेपी पार्षद जयसिंह सोलंकी ने कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया पर शासकीय भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. साथ ही कोटेश्वर महादेव मंदिर की जमीन एवं अन्य कई मैरिज गार्डन की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्षद दल के नेता और नगर निगम परिषद मे नेता प्रतिपक्ष कल्लू दीक्षित का कहना है कि सिंधिया की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी परेशान है. उन्होंने कहा कि उनके पास भी पूर्व महापौर और पूर्व मंत्री माया सिंह के खिलाफ कई फाइलें हैं.

नगर निगम सम्मेलन में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा

नगर निगम के कार्यकाल की आखिरी बैठक है, ये पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को भू-माफिया कहा गया हो. इससे पहले भी जिला प्रशासन की एंटी माफिया सेल को भी एक शिकायत मिली थी, जिसमें सिंधिया को शहर का सबसे बड़ा भू-माफिया कहा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details