ग्वालियर।ग्वालियर के एक प्राइमरी स्कूल सरकारी टीचर पर पिछले डेढ़ दशक में बेनाम संपत्ति जुटाने का आरोप लगा है. ये आरोप कांग्रेस के दीपक चौहान ने लगाया है. उनका कहना है कि शासकीय स्कूल के टीचर रहते हुए प्रशांत सिंह परमार ने करीब ढाई दर्जन से ज्यादा डीएड और बीएड कॉलेज खोल लिए हैं. सरकारी शिक्षक ने ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में में भी अपने शिक्षण संस्थान चला रहा है.
कांग्रेस नेता दीपक चौहान का आरोप है कि बिना भ्रष्टाचार के कोई इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकता है. उनका कहना है कि संविदा शिक्षक के रूप में 2006 में भर्ती हुए प्रशांत सिंह परमार बाद में नियमित हो गए और उन्होंने फर्जी दस्तावेज जुटाकर कई बीएड और डीएड कॉलेज खोल लिए हैं. उन्होंने कहा कि वे शिक्षक की शिकायत प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर से लेकर डीईओ तक कर चुके हैं. लेकिन अभी तक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है.