ग्वालियर। नगर-निगम मुख्यालय पर शनिवार को निगम कर्मचारी श्रमिक संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. उनकी प्रमुख मांग ठेका प्रथा को खत्म करने और विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की है.
निगम कर्मचारी श्रमिक संघ अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, काम बंद करने की दी चेतावनी
ग्वालियर नगर-निगम के कर्मचारी श्रमिक संघ ने 11 सूत्री मांगों को नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सीएम कमलनाथ के नाम ज्ञापन भी दिया है.
नगर-निगम कर्मचारी श्रमिक संघ का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अपने वचन पत्र में विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने और ठेका प्रथा को खत्म करने का वादा किया था. लेकिन अब सरकार नगर-निगम कर्मचारियों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए उन्हें मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है.
कर्मचारियों ने कहा है कि अभी उन्होंने चेतावनी स्वरुप नगर-निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन अगर 21 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे आने वाले त्यौहारों पर काम नहीं करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और नगर निगम की होगी. अपनी मांगों के संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम कमिश्नर को सौंपा है.