ग्वालियर। शहर में विश्व संगीत तानसेन समारोह का आगाज कल यानी शनिवार से होने वाला है. इसके लिए हजीरा के गुजरी महल परिसर में तैयारियां पूरी हो चुकी है. 26 दिसंबर से सुबह 10 बजे मकबरा परिसर में डोली बुआ महाराज की हरि कथा और मिलाद का वाचन किया जायेगा. इसके बाद मियां तानसेन की मजार पर पारंपरिक ढंग से चादर पोशी की जाएगी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते तानसेन का स्वरूप बदला नजर आएगा.
ग्वालियर में तानसेन समारोह का होगा आगाज, दिखेगा कोरोना का असर
ग्वालियर जिले में कोरोना काल के बीच तानसेन समारोह का आगाज कल से होने वाला है. इसके लिए हजीरा के गुजरी महल परिसर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं महामारी को ध्यान में रखते हुए कई तरह के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.
तानसेन समारोह को प्रभावित करेगा कोरोना
अब की बार संगीत की सभाओं में बदलाव किया गया है. एक संगीत सभा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगी. वहीं शाम की संगीत सभा को दोपहर 3 से 7 बजे तक आयोजित करने का फैसला लिया गया है. हालांकि गुजरी महल में होने वाली शाम की सभा आयोजित नहीं की जाएगी.