मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर से कोरोना अपडेट - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में आज कोरोना संक्रमण के 1024 मरीज सामने आए है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 5664 हो गई है, जो लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है.

corona
कोरोना

By

Published : Apr 18, 2021, 1:17 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश भर में कोरोना का कहर लगातार बरपा रहा है. कोरोना मरीजों के संक्रमित होने से लेकर मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. यहीं हाल ग्वालियर शहर का भी है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

कोरोना अपडेट

शहर में कोरोना की स्थिति क्या है ?

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. आज कोरोना संक्रमण के 1024 मरीज सामने आए है.

शहर में कोरोना से मौतें और एक्टिव केस कितने हैं ?

जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 5664 है. सरकारी आंकड़ों में कुल 278 मरीजों को मौत हो चुकी है.

शहर में प्रभावित कॉलोनी और कंटेनमेंट जोन कौन-कौन से हैं ?

15 कॉलोनियों में 19 अप्रैल कर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कुछ वार्ड को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.

शहर में कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति क्या है?

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तीन फेस में बेड की व्यवस्था की है. पहले फेस में 649 बेड उपलब्ध है. दूसरे फेस में 485 बेड उपलब्ध कराए जा रहे है. फेस तीन में स्वास्थ्य विभाग के पास 1000 बेड उपलब्ध है. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के पास निजी अस्पतालों में 5000 से अधिक बेड आरक्षित है. शहर के 35 अस्पतालों में अभी 50 फीसदी बेड फुल है.

आईसीयू में बेड और ऑक्सीजन की स्थिति क्या है ?

शहर के कोविड सरकारी अस्पताल में ICU बेड फुल हो चुके है. ऑक्सीजन फिलहाल मरीजों को उपलब्ध हो रही है.

वर्तमान में जरूरी सामानों की कीमत क्या हैं ?

कोरोना कर्फ्यू के दौरान खाद्य सामग्री और सब्जियों की दरों में 5 से 10 रुपए का इजाफा हुआ है.

शहर में कौन-कौन सी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी ?

जिले सात दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू है. सिर्फ आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी.

शहर में दवाओं की स्थिति क्या है ?

जरूरतमंद मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हो रहा है.

शहर में श्मशान घाटों की स्थिति क्या है ?

ग्वालियर में कोविड शवों का सिर्फ विद्युत शवदाह गृह में ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इसलिए लोगों को लकड़ियों की आवश्यकता नहीं हो रही है. आज विद्युत शवदाह गृह में पांच शव का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details