ग्वालियर। प्रदेश भर में कोरोना का कहर लगातार बरपा रहा है. कोरोना मरीजों के संक्रमित होने से लेकर मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. यहीं हाल ग्वालियर शहर का भी है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
कोरोना अपडेट
शहर में कोरोना की स्थिति क्या है ?
जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. आज कोरोना संक्रमण के 1024 मरीज सामने आए है.
शहर में कोरोना से मौतें और एक्टिव केस कितने हैं ?
जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 5664 है. सरकारी आंकड़ों में कुल 278 मरीजों को मौत हो चुकी है.
शहर में प्रभावित कॉलोनी और कंटेनमेंट जोन कौन-कौन से हैं ?
15 कॉलोनियों में 19 अप्रैल कर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कुछ वार्ड को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
शहर में कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति क्या है?
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तीन फेस में बेड की व्यवस्था की है. पहले फेस में 649 बेड उपलब्ध है. दूसरे फेस में 485 बेड उपलब्ध कराए जा रहे है. फेस तीन में स्वास्थ्य विभाग के पास 1000 बेड उपलब्ध है. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के पास निजी अस्पतालों में 5000 से अधिक बेड आरक्षित है. शहर के 35 अस्पतालों में अभी 50 फीसदी बेड फुल है.