ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3176 हो गई है. जहां कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई है. जिले में अब तक कुल 36 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.
ग्वालियर में कोरोना के 76 नए मामले, उज्जैन में भी 11 और पॉजिटिव मिले - ग्वालियर कोरोना संक्रमित केस
ग्वालियर में गुरुवार को कोरोना के 76 नए मरीज मिले हैं. वहीं तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 690 हो गई है. वहीं उज्जैन में कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं.
ग्वालियर में कोरोना के 76 नए मामले
ग्वालियर जिले में अब तक 2465 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. ग्वालियर में अभी भी 690 एक्टिव केस हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. इसके अलावा मुरैना में 23, शिवपुरी में 20 दतिया में 11 और श्योपुर में 11 नए केस सामने आए हैं.
उज्जैन जिले में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. उज्जैन में 5, नागदा और महिदपुर में दो-दो मरीज, घटिया और खाचरोद तहसील में एक-एक नए मामले सामने आए हैं. जिले में अभी तक 1362 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.