ग्वालियर। जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद फांसी लगा ली. महिला ने यह कदम डिप्रशन के चलते उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के शव को अपनी निगरानी में लेकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में थी महिला
ग्वालियर थाना क्षेत्र के चंदन नगर ठाकुर मोहल्ला में 51 वर्षीय महिला को 3-4 दिन से बुखार आ रहा था. बड़े बेटे ने महिला का कोविड टेस्ट कराया. जब शनिवार शाम को महिला की रिपोर्ट आई तो उसको कोरोना संक्रमित होने का पता लगा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को कॉल किया और उनको घर के एक रूम में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई.