ग्वालियर। जिला संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय के एक कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद बाकि के कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि यहां कार्यरत कर्मचारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट एक दिन पहले पॉजिटिव आई थी. बावजूद इसके ना तो किसी अन्य कर्मचारी का कोरोना टेस्ट कराया गया और ना ही ऑफिस को सेनिटाइज किया गया.
ग्वालियरः शिक्षा विभाग का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस किया गया सेनिटाइज - Corona positive patients in Gwalior
ग्वालियर में गुरुवार को जिला संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद पूरे ऑफिस में दहशत का मौहाल बन गया. हालांकि एसडीएम के निर्देश के बाद ऑफिस को सेनिटाइज किया गया है.
हुरावली में नवनिर्मित जिला शिक्षाधिकारी अधिकारी कार्यालय और संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग का ऑफिस एक ही बिल्डिंग में संचालित हो रहा है. जहां एक दिन पहले लेखा अधिकारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. घटना के बाद भी संयुक्त संचालक शिक्षाधिकारी ने ना तो ऑफिस को सेनिटाइज कराया और न ही उन्होंने कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य किसी कर्मचारी का कोरोना टेस्ट करवाया.
संयुक्त संचालक शिक्षा की लापरवाही के चलते ऑफिस के अन्य कर्मचारी दहशत में आ गए है, जिसके चलते उन्होंने गुरुवार को काम नहीं किया. घटना की जानकारी जब जिला प्रशासन को दी गई. तब उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा को पूरे ऑफिस को सेनिटाइज कराने के निर्देश दिए. वही कोरोना पॉजिटिव आए कर्मचारी के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे जाने के भी आदेश दिए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव निकलने से दोनों आफिस का काम प्रभावित हो गया है.